23 दिसंबर, 2023: जानें आज का राशिफल
आपके व्यवहार से घर में कलह पैदा हो सकती है, नई योजना लाभदायक रहेगी, आकस्मिक लाभ होगा, लोगों से मेलजोल बढेगा।
नए काम की शुरूआत और कानूनी मसले पर सबकी राय लेकर आगे बढे़, सफलता मिलेगी, भाग्यवर्धक शुभ समाचार मिलेगा।
धार्मिक कार्यों में खर्च की संभावना है, नए संपर्कों का लाभ मिलेगा, कामकाज में अरूचि रहेगी, दैनिक कार्यों पर ध्यान दें।
भाग्योदय के अवसर मिलेंगे, कामकाज में मिली जुली प्रतिक्रिया मिलेगी, पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा, व्यवसाय अच्छा चलेगा।
आप जिन पर भरोसा कर रहे हैं, वे आपका विरोध करेंगे, शुभ समाचार मिलेगा, मनोकामना की पूर्ति होगी, मन में हर्ष रहेगा।
अपने काम को वरीयता से निपटाने का प्रयत्न करें, अन्यथा मुश्किल होगी, मन अशांत रहेगा, बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं।
वैभव के सामान पर बड़े खर्च की संभावना, साहसिक पराक्रम बढेगा, दफ्तर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, राजकीय सम्मान मिलेगा।
परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मे आसार हैं, विवादास्पद मामले सुलझा सकते हैं, रूके काम पूरे होंगे, परिवार से सम्मान मिलेगा।
दूसरों के मामले में दखल से बचें, अटके काम में मित्रों की मदद मिलेगी, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, प्रवास का योग है।
अधूरी योजना फिर शुरू करने का मन बनेगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मनोरंजन, भ्रमण आमोद प्रमोद के अवसर और उन्नति का योग है।
मार्गदर्शन से अच्छी सफलता मिलेगी, परिवार आयोजन प्रसन्नता देंगे, जायजाद संबंधी विवाद हल होंगे, मित्रों का सहयोग रहेगा।
सरल व्यवहार से होगा नुकसान, नई योजना बनेगी, नौकरों का सहयोग रहेगा, नियमितता का ध्यान रखना हितकर रहेगा।