23 अगस्त, 2023: जानें आज का राशिफल

बिना मांगे दूसरों को सलाह देना भारी पड़ सकता है। आय व्यय में संतुलन बनाकर चलें। 

लंबित योजनाएं फिर से शुरू करने का समय है, अधिकारियों से मेल जोल का लाभ होगा। 

वित्तीय मामले हल होंगे, सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पारिवारिक सुख रहेगा।

अनावश्यक खर्च करने से वित्तीय परेशानी हो सकती है, विवाद पक्ष में हल होगा। धन, पद एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।

अटके काम पूरे होंगे, कार्य की अधिकता से परिजनों पर ध्यान नहीं दे पायेंगे। मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा।

मित्रों के साथ घूमने का कार्य बनेगा, युवा करियर को लेकर चिंतित रहेंगे।

दिखावे के चक्कर में कर्ज लेना पड़ सकता है, मित्रों से टकराव संभव है। विवाद को टालें।

आत्मविश्वास से बात रखें, सबका सहयोग मिलेगा। युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफल रहेंगे। 

काम के संबंध में अनुकूल आश्वासन मिलेगें, प्रापर्टी संबंधी मामले उलझनें से चिंता बढे़गी।

अनुभव की कमी से सही फैसला लेने में नाकाम रहेंगे, प्रभावशाली लोगों से संपर्कों का लाभ मिलेगा। 

व्यर्थ के कामों में समय बर्बाद होगा, नई जिम्मेदारी आने से व्यस्तता बढ़ेगी। 

राजकीय मामलों की अनदेखी से समस्या हो सकती है, भूमि, भवन और वाहन खरीदने का मन बनेगा।