22 जुलाई 2023: जानें आज का राशिफल

व्यवसाय के प्रति सचेत रहकर कार्य करें, भाई या मित्र के कारण संबंधों में तनाव आ सकता है, पारिवारिक सुख मिलेगा।

अधिनस्थों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य बनेगा, किसी लंबी यात्रा हेतु तैयार रहें, आर्थिक मामलों में सावधानी रखें।

विरोधी पक्ष सक्रिय रहेगा, ऐसी कोई घटना घट सकती है, जो आपके लिये हितकारी रहेगी, यश प्राप्त होगा।

बनते कार्य बिगड़ सकते हैं, परिस्थितियों का सामना करने में कामयाबी मिलेगी, रिश्तेदारी को लेकर वाद विवाद हो सकता है।

व्यवसाय में नवीन साझेदारी प्रस्ताव सामने आयेंगे, धन लाभ होगा, संतान की चिन्ता रह सकती है, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

माता को कष्ट हो सकता है, संतान के कार्यों में विशेष खर्च होगा, पारिवारिक जबावदारी रहेगी, मानसिक संतोष रहेगा।

आपके प्रयासों से सबकुछ अनुकूल रहेगा, जमकर जायजाद कोर्ट कचहरी आदि के कार्यों में अवरोध दूर होगा।

यात्रा योग टालना लाभकारी है, खानपान की गड़बड़ी से स्वास्थ्य शिथिल रहेगा, मान सम्मान में वृद्धि होगी।

आज कारोबारी यात्रा लाभदायक रहेगी, धन वसूलने में सफलता मिलेगी, शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी।

महत्वपूर्ण कार्य आसानी से बन सकते हैं, दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी, राजकीय क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

कार्यों की अधिकता से मन खिन्न रहेगा, नये लोगों से मेलजोल बढे़गा, अचानक धनलाभ प्राप्त होगा।

विवादग्रस्त मामले सामने आयेंगे, जिनका समाधान समझदारी से होगा, नियोजित कार्य सफल होगा, मानसिक प्रसन्नता होगी।