22 जनवरी, 2024: जानें आज का राशिफल
काम का बोझ कम करने में वक्त बीतेगा, आवेश में आकर कोई ऐसा कार्य न करें, जो आपके हित में न हो, वरना बड़ी मुश्किल होगी।
अध्ययन क्षेत्र में सफलता मिलेगी, भाग्योन्नति का योग है, सामाजिक कार्य, पूजा पाठ में मन लगेगा, महिला की सलाह हितकर रहेगी।
आप लोगों के साथ संबंध बढ़ाने का प्रयास करेंगे, शत्रु पर विजय प्राप्त होगी, व्यवसाय में उन्नति होगी, मांगलिक कार्यों में खर्च होगा।
अपने गलत व भ्रामक विचारों को छोडे़, सफलता मिलेगी, शीघ्रता में कोई भी फैसला न लें, वाहन संबंधी कार्य में उलझन हो सकती है।
जोखिम के कार्यों से दूर रहें, आपकी परेशानी बढ़ सकती है, परिश्रम तथा दौड़धूप की अधिकता रहेगी, फिजूल के खर्च में वृद्धि होगी।
व्यर्थ के विवादों में उलझने से बचें, साझेदारी का लाभ होगा, धार्मिक कार्य में मदद प्राप्त होगी, साहसपूर्ण काम बनने का योग है।
युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे, आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा, पूज्य व्यक्ति की सलाह बहुत उपयोगी रहेगी।
बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता हो सकती है, फैसला लेने में स्वयं को अक्षम पायेंगे, दूर की यात्रा का योग है, अनायास प्रसन्नता रहेगी।
निजी कमजोरी को दूर करें, सफलता मिलेगी, भूमि मकानादि कार्य में व्यस्त रहेगे, सम्मान मिलेगा, मांगलिक कार्यों में समय देना होगा।
उलझी बात सुलझने से राहत महसूस करेंगे, कार्यक्षेत्र की योजनायें अटकेंगी, अध्ययन में मन लगेगा, सुख साहस पराक्रम बढे़गा।
स्वास्थ्य परेशान कर सकता है, दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा, व्यापार व्यवसाय की प्रगति होगी ,धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा।
प्रियजनों के साथ समय बिताकर खुशी होगी, भाग्योदय के अवसर मिलने से उत्साह बना रहेगा, विरोधी से कड़ा मुकाबला होगा।