2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट, पोस्ट ऑफिस की मदद से बदल सकेंगे नोट
अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से 2000 के नोट पर बड़ा अपडेट आया है।
Photo: istock
RBI की नई घोषणा के मुताबिक 2000 रुपये के नोट को पोस्ट ऑफिस से भी बदला जा सकता है।
Photo: istock
इसके लिए आपको ऑनलाइन एक एप्लीकेशन फॉर्म भर कर पोस्ट ऑफिस की किसी भी सुविधा से आरबीआई (RBI) के ऑफिस भेजना होगा।
Photo: istock
लोग अपने बैंक खाते में राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी डाकघर से 2000 रुपये के नोट इसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं।
Photo: istock
एक व्यक्ति डाकघर से रिजर्व बैंक के 19 ऑफिस में एक बार में 20,000 रुपये की लिमिट तक नोट बदल सकता है।
Photo: istock
इन नोटों को अब बैंक शाखाओं में बदलने या जमा करने की अनुमति नहीं है, इसलिए RBI ने वैकल्पिक माध्यम मुहैया कराए हैं।
Photo: istock
RBI ने पिछले साल मई में 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने के घोषणा की थी।
Photo: istock
इस नोट को नवंबर, 2016 में नोटबंदी के समय पहली बार जारी किया गया था।
Photo: istock
मई 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये मूल्य के 97.38 प्रतिशत से अधिक नोट वापस लिए जा चुके हैं।
Photo: istock
केंद्रीय बैंक ने यह कदम इस तथ्य को देखते हुए उठाया है कि लोग अभी भी 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों के कतारों में खड़े हैं।
Photo: istock
इससे लोगों को 2000 रुपये के नोटों को अन्य नोटों में बदलने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Photo: istock
Watch More Story