20 जनवरी, 2024: जानें आज का राशिफल

नये कारोबार का मन बन सकता है, वाहनादि का सुख प्राप्त होगा, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, खर्च की अधिकता रहेगी।

विवादास्पद मामलों से अभी दूर रहें, रोगी के कार्यों में खर्च होगा, किसी उत्सव में जाने का अवसर मिलेगा, मांगलिक कार्यों पर विचार होगा।

नई साझेदारी कर सकते हैं, कामकाज पूरा होगा, कोर्ट कचहरी आदि के काम  में सफलता प्राप्त होगी, व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।

दूसरों की पूंजी से अच्छा लाभ कमा सकते हैं, धन के स्रोत बढेंगे, पारिवारिक सुख बढ़ेगा, निजी पुरूषार्थ और सम्मान प्राप्त होगा।

परिवार में समझौते करके चलना लाभकारी रहेगा, घरेलू यात्रा का योग है, अनावश्यक कार्यो में समय खर्च होगा, दौड़धूप करना पडे़गी।

करीबी रिश्तेदारों की चिन्ता होगी, शुभ कार्यों की शुरूआत संभव है, व्यापार व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, करियर में उन्नति होगी।

मित्र या रिश्तेदार की मदद करना पड़ेगा, राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में लाभ होगा, मनोरंजक स्थल की सैर होगी।

पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद सामने आ सकते हैं, महत्वपूर्ण निर्णय अभी टाल दें, कोई समस्या दूर होगी, व्यापार व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।

महत्वपूर्ण कार्य अटक सकते हैं, सावधानी से कार्य करें, समय का सदुपयोग करें, किसी तरह की चोट-मोच से शारीरिक कष्ट हो सकता है।

घर की साज सज्जा नवीनीकरण का मन बनेगा, उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा, पारिवारिक चिन्ता रह सकती है, कार्यों में प्रगति होगी।

योजनाएं समय पर पूरी होगी, जिससे अच्छा लाभ होगा, शत्रुओं पर विजय मिलेगी, भागदौड़ अधिक करना होगा, व्यर्थ की चिन्ता रह सकती है।

कार्यक्षेत्र में सफलता के लिये नई तकनीक सीख सकते हैं, लेखनादि के कार्यों मे सफलता मिलेगी, संतान प्राप्ति एवं सुख प्राप्ति का योग है।