2 अगस्त 2023: जानें आज का राशिफल
अपने लोग ही उलझाने का प्रयास कर सकते हैं, मान सम्मान में वुद्धि होगी।
सामूहिक कार्य में सभी की सलाह लाभदायक रहेगी, सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, सामाजिक कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
बातों-बातों में नई शुरूआत हो सकती है, पुराने पेंडिंग पडे़ कार्य बनेंगे, योजनाओं का विस्तार होगा।
राजकीय मामलों में लापरवाही से नुकसान होगा, शादी विवाह की
चर्चा में सफलता मिलेगी, अधूरे कार्यों में गति आयेगी।
धार्मिक आयोजन में खर्च होगा, न चाहते हुये भी लोगों की आलोचना झेलना पड़ सकती है।
कानूनी पक्ष मजबूत होगा, करीबी लोगों के व्यवहार से दुख होगा, नियमित कार्यो में व्यवधान आ सकता है।
सुविधा की कमी से कार्य में मुश्किल आयेगी, अनुभव का लाभ मिलेगा, नौकरी तथा राजकीय कार्यों में अच्छा समाचार मिलेगा।
मतभेद दूर होने से रिश्ते मजबूत होंगे, पुराना कार्य बनेगा, अचानक धन लाभ होने का योग है।
डूबा धन मिलने के आसार है, व्यवसाय से लाभ होगा, मित्रों से मतभेद हो सकता है।
सुख सुविधा के सामान पर खर्च संभव है, भूमि भवन मकान आदि के कार्यो में समस्या का समाधान होगा।
कार्य के संबंध में अनुकूल आश्वासन मिलेंगे, लापरवाही से काम पूरे नहीं होगे।।
दुविधा की स्थिति में फैसला लेना मुश्किल होगा, गुमी वस्तु मिलने का योग है।