19 जुलाई 2023: जानें आज का राशिफल

आप अपनी गलती मानकर समस्या सुलझा लेंगे, सामाजिक कार्य बनेंगे, व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा, प्रयासों में सफलता मिलेगी।

पारिवारिक कलह मन अशांत कर सकता है, सोच समझकर नया कार्य करें, नौकरी में लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी।

रचनात्मक कार्यों में मौलिक सूझबूझ का लाभ मिलेगा, विकल्प लाभकारी होगा, नई दिशा में किया गया कार्य सफल होगा।

नए समझोते लाभकारी रहेगे, जीवनसाथी की भावनाओं का ख्याल रखें, विरोधियों का पराभव होगा।

आप जिसे घाटे का सौदा समझ रहे थे, उसमें अच्छा लाभ होगा, टकराव से बचने का प्रयास करें, मान सम्मान प्राप्त होगा।

मित्रों की कहासुनी से दुख होगा, काम बनने के लिए परिश्रम अधिक करना पडेगा, कुटुम्बियों से सुख प्राप्त होगा।

प्रभावशाली लोगों से संबंध बढे़गे, किसी के सहयोग से निजी कार्य बनेंगे, कोर्ट कचहरी आदि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

भावनाओं पर काबू रखें, लोग मजाक उड़ायेंगे, जीवनसाथी के व्यवहार से दुख होगा, खर्च की अधिकता रहेगी।

काम समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से गलतफहमी होगी, लेखनादि के कार्यों में सफलता मिलेगी।

मन में हर्ष और उत्साह रहेगा, शत्रुओं पर विजय मिलेगी, भागदौड़ रहेगी, व्यर्थ की चिन्ता हो सकती है।

मित्रों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है, पारिवारिक चिन्ता रहेगी, सोचे हुये कार्य बनेंगे।

सकारात्मक सोच लाभकारी रहेगी, अपनों साथ उत्साह वृद्धि करायेगा, नया कार्य सामने आयेगा।