18 दिसंबर, 2023: जानें आज का राशिफल

सहकर्मियों के असहयोग से तनाव बढ़ सकता है, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, कारोबार में सफलता मिलेगी। साहस संयम से कार्य करें।

मित्रों संग घूमने का कार्यक्रम बनेगा, बुजुर्गो के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, कामकाज में सुधार होगा, पारिवारिक सहयोग मिलेगा।

मेहमानों के साथ व्यवस्था रहेगी, पूर्व की मेहनत का लाभ मिलेगा, कामकाज में सफलता का योग, नई योजना पर काम होगा।

अधिकारियों की अनदेखी से होगी मुश्किल, रुका पैसा वसूल कर लेंगे, जिम्मेदारी बढेगी, नौकरी में आएगा जरूरी काम।

काम को समय पर पूरा कर लें, लाभ होगा, मामूली बात से होगी गलतफहमी होगी, नया खर्च सामने आ सकता है। 

विरोधियों से निपटने के लिये कूटनीति से काम लें, प्रियजन से मुलाकात होगी, स्वयं की गलती से कहीं कोई नुकसान हो सकता है। 

भावनाओं पर काबू रखें, व्यापार में सफलता मिलेगी, मनोबल बना रहेगा, किसी व्यक्ति की सलाह उपयोगी सिद्ध होगी।

जीवनसाथी के व्यवहार से खिन्नता होगी, बिना मांगे सलाह न दें, मित्रों की मदद मिलेगी, कारोबारी यात्रा का योग सुखद रहेगा।

आप अपनी गलती मानने की बजाय दूसरों को दोष देंगे, जिससे संबंध बिगड़ सकते हैं, किसी कार्य में इच्छानुसार सफलता मिलेगी। 

अधिकारियों के आदेश की अवहेलना न करें, धैर्य से काम लें, यात्रा हो सकती है, दूसरों के कामकाज में मदद मिलेगी।वाहन पर व्यय होगा। 

सकारात्मक सोच से उलझे मामले सुलझेंगे, मांगलिक कार्य में उपस्थिति रहेगी, संतान संबंधी कार्य होंगे, खरीदी में सावधानी रखें। 

कोर्ट कचहरी के मामले पक्ष में हल होने की उम्मीद है, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, कामकाज में रूकावट आयेगी।