17 नवंबर, 2023: जानें आज का राशिफल
कार्यों में अवरोध से मन अवसादग्रस्त होगा। जीविका के क्षेत्र में लाभ होगा, दायित्वों का निर्वहन होगा।
किसी नये कार्य की पूर्ति होगी, भावुकता व्यवहारिक जगत के अनुकूल चलने की चेष्ठा करें।
कार्य क्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव है, जीवनसाथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा।
मन पर नियंत्रण रख अपने कर्तव्यों के प्रति केंद्रित हों, किसी नये संबंध के प्रति ध्यान देना होगा।
कुछ नयी सामाजिक व्यस्तताएं सामने आयेंगी, महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी।
संबंधों में आपका मन भावनात्मक आपूर्ति पर केंद्रित होगा, धार्मिक व पारंपरिक कार्यो में मन लगेगा।
मन प्रसन्न व उत्साहित रहेगा, शासन व राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी।
निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें, आकस्मिक तनाव हो सकता है, कष्टों को भूलकर वर्तमान को बेहतर बनायें।
नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेंगी, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
किसी नयी योजना की ओर बढेंगे, जरूरी कार्य सार्थक होने का योग है, कार्य में सहयोग मिलेगा।
स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, अनुकूल नैतिक कर्तव्यों का पालन करें।
अपने भविष्य को सुनियोजित करें, भविष्य संबंधी कुछ चिंताएं रह सकती हैं।