17 दिसंबर, 2023: जानें आज का राशिफल
घाटे के सौदे में अच्छा लाभ मिलेगा, व्यर्थ भागदौड़ से मानसिक प्रतिष्ठा बनी रहेगी, शत्रु पक्ष पराजित होगा।
टकराव आपसी बातचीत से सुलझ सकता है, वैवाहिक चर्चाओं में असफलता, नए संबंधों में सुधार होगा, माता पिता की चिन्ता रहेगी।
नए समझौते कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे, मेहनत के बावजूद सफलता में कमी होगी, राजनीतिक संबंधों में सुधार होगा।
नए मित्र बनेंगे, जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें, आकस्मिक अतिथि आगमन होगा, खर्च अधिक करना पडे़गा।
एक से अधिक काम शुरू करने का मन बनेगा, युवाओं के कैरियर में सुधर होगा, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखकर कार्य करें।
रचनात्मक कार्यों में सूझबूझ का लाभ मिलेगा, पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी, आर्थिक उन्नति होगी, यात्रा में सावधानी रखें।
पारिवारिक कलह से मन अशांत रहेगा, न्यायालयीन मामलों में व्यस्तता रहेगी, विवादास्पद मामले में सहयोग से सुलह होगी।
सोच समझकर नया कार्य हाथ में लें, शादी विवाह की चर्चाओं में सफलता मिलेगी, संतान संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।
नई योजना की शुरूआत हो सकती है, प्रभावशाली लोगों के संपर्क का लाभ होगा, कृषि कार्यों से लाभ होगा, वाहन की समस्यानिपटेगी।
परिवार में आपको सम्मान मिलेगा, निजी कार्यो को टालने से समस्या बढ़ सकती है, श्रम एवं प्रयासों से इच्छानुसार सफलता मिलेगी।
मित्रों से कहासुनी का मलाल होगा, व्यवस्था सुधारने कठिन कदम उठाना पडेगा, सोचे कामकाज बनेंगे, हर्ष बना रहेगा।
युवाओं को उच्च अध्ययन के लिये दूर जाना पड़ सकता है, मित्रों के सहयोग से अनावश्यक कार्य पूरे होंगे, भय एवं चिन्ता दूर रहेगी।