16 जुलाई 2023: जानें आज का राशिफल

लोगों की भीड़ में आप खुद को असहज महसूस करेंगे, आकस्मिक धन प्राप्ति होगी, प्रयासों में सावधानी बांछनीय।

नए कारोबारी सौदे आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे, आपके कार्य की प्रशंसा होगी, साहसिक क्षमता में वृद्धि होगी।

शादी विवाह की चर्चाओं में सफलता के आसार है, प्रयास से कार्य में सफलता मिलेगी, निजी कार्यों की पूर्ति होगी।

सफलता के जोखिम उठाने तैयार रहेंगे, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, समय पर काम बनेंगे।

जल्द काम निपटाने के चक्कर में नुकसान कर बैठेंगे, समय पर सोचे हुये कार्यों में गति आयेगी, कामकाज में व्यस्तता रहेगी।

राजकीय मामले सुलझेंगे, अधिनस्थ लोगों से अनुकूलता रहेगी, आत्म विश्वास बना रहेगा।

कार्यक्षेत्र में बन रहे समीकरणों की अनदेखी से अकेले पड़ सकते है, आत्मविश्वास बना रहेगा, लाभकारी कार्य बनेंगे।

सामाजिक जीवन में कोई बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है, योजना बनाकर कार्य करें, सोचे हुये कार्य सफलतापूर्वक बनेंगे। 

जल्दबाजी में धन खर्च करने की योजना नहीं बनाए, परेशानी हो सकती है, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी।

कीमती सामान और महत्वपूर्ण दस्तावेज संभाल कर रखें, स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बांछनीय है, लोकप्रियता में वृद्धि होगी।

वक्त के साथ योजना में बदलाव लाभकारी रहेगा, भाग्य एवं कर्म दोनों आपका साथ देंगे, पुरस्कार की प्राप्ति के योग है।

दूसरों के मामले में दखल न दें, खरीदी बिक्री के कार्यों में सावधानी रखें, मान-सम्मान मिलेगा।