16 जनवरी, 2024: जानें आज का राशिफल
कार्य बनाने को किसी की सिफारिश लेनी पडेगी, मेहनत का लाभ होगा, शारीरिक शिथिलता रहेगी, मित्र वर्ग आपकी भरपूर मदद करेंगे।
जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें, अपनों की मदद करके प्रसन्नता होगी, हर्षदायक वातावरण रहेगा, गुमी वस्तु मिलने से संतोष रहेगा।
खानपान में सावधानी रखें, रोजगार के नये अवसर मिलेंगे, दिनचर्या नियमित रहेगी, सोचे विचारे कामपूरे होंगे, संयम से कार्य करें।
जिसे चाहते हैं उससे मन की बात कह दें, इससे रिश्ते मजबूत होंगे, अधिक खर्च होगा, व्यापार में सफलता मिलेगी, निजी कार्यों में मन लगेगा।
चुप रहने से लोग गलत समझ सकते हैं, उलझनें दूर होंगी, कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, गुप्त शत्रुओं का शमन होगा।
कानूनी मामले में पक्ष मजबूत होगा, अधूरे काम पूरे होंगे, कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी, शत्रुओं की साज़िश नाकाम होगी।
भावुकता में लिये फैसले बदलने पडेंगे, राजकीय मामले पक्ष में सुलझेंगे, पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी, व्यापार में सफलता मिलेगी।
नई जिम्मेदारी से व्यस्तता बढेगी, सामाजिक कामकाज में खर्च होगा, शिक्षा के कार्यों में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
कामकाज में देरी से तनाव बढे़गा, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता होगी, भूमि संबंधित विवादों का समाधान होगा, अतिथि आगमन होगा।
दौड़धूप से कामकाज पूरा होगा, सामाजिक क्षेत्र में व्यस्तता बढेगी, सुख साधनों में वृद्धि होगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता के योग है।
रूकी हुई योजनाओं में गति आयेगी, शिक्षा के प्रयासों को लेकर यात्रा होगी, मित्रों के सहयोग से कार्य प्रारंभ होंगे, थकान भी महसूस होगी।
विरोधी परेशान करेंगे, अधिकारी से संपर्क का लाभ मिलेगा, धार्मिक कार्य बनेगा, संतान संबंधी समाचार मिलेगा, नए कार्यों में हर्ष रहेगा।