14 जनवरी, 2024: जानें आज का राशिफल
नाराज लोगों को मनाना मुश्किल होगा, दिखावे के कारण कर्ज हो सकता है, अतिथि आगमन होगा, मित्रों के सहयोग से सफलता मिलेगी।
विपरीत माहौल को खुद के लिये अनुकल बना लेंगे, संतान संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेगी, नवीन कार्यों के प्रति मन का झुकाव रहेगा।
प्रापर्टी संबंधी मामले सुलझने की उम्मीद है, अधिनस्थ लोगों का सहयोग मिलेगा, बेरोजगारों को प्रयास करने पर रोजगार मिलेगा।
कारोबारी विस्तार की संभावना, आर्थिक कार्यों में सफलता मिलेगी, कुटुम्बियों का सहयोग प्राप्त होगा, मानसिक प्रसन्नता रहेगी।
सामाजिक कार्यों में शामिल होकर मन को खुशी मिलेगी, भावनात्मक संबंध बढ़ेंगे, अधिक वाकपटुता से काम बिगड़ सकता है, बात कम करें।
कार्यक्षेत्र में सहयोग लाभदायी रहेगा, यात्रा में उठाईगीरों से सावधान रहें, दूर गये मित्र के संबंध में समाचार प्राप्त होगा, सेहत का ध्यान रखें।
अधिकारियों का मेलजोल लाभदायक रहेगा, इच्छित कार्यों की रूपरेखा बनेगी, सफलता प्राप्त होगी, मन में हर्ष और उत्साह बना रहेगा।
मन की बात मित्रों से कह दें, तनाव कम होगा, पारिवारिक यात्रा हो सकती है, नौकरी में व्यस्तता रहेगी, तनाव की स्थिति से बचें।
नये कार्य के लिये जरूरी धन की व्यवस्था कर लेंगे, मानसिक प्रसन्नता होगी, व्यापार में सफलता प्राप्त होगी, परेशानियों का निवारण होगा।
घरेलू आयोजन में भाग लेंगे, मातृपक्ष से विशिष्टजनों का समाचार मिलेगा, मतभेदों से बचने का प्रयास करें, मार्गदर्शन मिलेगा।
मित्रों से किया वादा निभाने में मुश्किल होगी, व्यापार में सफलता मिलेगी, महत्वपूर्ण खबर की योजना बनेगी, जरूरी विचार विमर्श होगा।
रूखे व्यवहार से परिचितों को नाराज कर सकते हैं, शत्रुओं पर विजय मिलेगी, मान सम्मान की प्राप्ति होगी।