12 सितंबर, 2023: जानें आज का राशिफल

भाग-दौड़ सफल होगी, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग बना रहेगा।

पारिवारिक मामले में आपसी सहमति से निर्णय करना लाभदायक, आकस्मिक धन लाभ होगा।

कोई लाभ की योजना हाथ से निकल सकती है, अपने खर्च में कटौती करें, मानसिक सुख एवं प्रसन्नता रहेगी।

साझेदारी में नया कार्य शुरू कर सकते हैं, दुविधा से बाहर निकलें, अनावश्यक विवादों को न बढ़ायें।

नए संपर्क आगे बढ़ने में सहायक रहेंगे, लेन-देन के मामले सुलझेंगे।

व्यापार में नये सौदे हाथ में आ सकते हैं, कार्य योजना में बदलाव होगा, उच्च शिक्षा आदि में विशेष खर्च होगा।

समय पर काम पूरा करने का दबाव रहेगा, भूमि संपत्ति के कार्यों में शिथिलता रहेगी, लापरवाही से कष्ट होगा।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलेगी, संतान के व्यवहार से दुख होगा।

जीवनसाथी की चिन्ता रहेगी, परिवार एवं परिश्रम के कार्याें में अनुकूलता रहेगी, समय के अनुसार निर्णय करना लाभकारी रहेगा।

विवादास्पद मामले सुलझने के आसार हैं, करियर में बेहतर सफलता मिलेगी, व्यवसायिक प्रयासों में अनुकूलता रहेगी।

जल्दबाजी में गलती कर बढेंगे, शारीरिक अस्वस्थ्यता रहेगी, पारिवारिक तनाव दूर होगा, मानसिक संतुष्टि रहेगी।

दूर गये मित्र के संबंध में कोई सुखद समाचार मिलेगा, साहस संयम से कार्य करें।