12 अगस्त, 2023: जानें आज का राशिफल
जिद्दी रवैया तरक्की की राह में बाधक होगा, समाज में आपके कार्य की पहचान बनेगी।
आप अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे, खर्च की अधिकता रहेगी, लाभ के नये मार्ग खुलेंगे।
अधिकारी आपकी कार्यशैली से प्रसन्न होंगे, नियमित दिनचर्या रहेगी, इष्ट मित्रों का सहयोग रहेगा।
घरेलू आवश्यकताएं की पूरी करने दौड़धूप करना पडे़गा, पारिवारिक वातावरण सुखद एवं उत्साहवर्धक रहेगा।
दूसरोें के दबाव में लिए फैसले मौका मिलते ही बदल देंगे, जायजाद प्रापर्टी आदि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। संयम रखें।
व्यापारिक समझौते भाग्योदय में सहायक रहेंगे, किये गये प्रयासों में लाभ प्राप्त होगा। नए उपक्रमों का विकास होगा।
वैवाहिक चर्चाओं में सफलता के आसार हैं, परीक्षा प्रतियोगिता में परिश्रम अधिक करना होगा, उत्तम परिणाम प्राप्त होगा।
जोड़तोड़ करके काम कराने के चक्कर में नुकसान होगा, न्यायालयीन कार्यों में सफलता मिलेगी।
युवाओं को काम की तलाश में भटकना पडे़गा, अपने काम
को लेकर ज्यादा गंभीर होंगे।
बढ़ते खर्च को पूरा करने में कठिनाई आयेगी, कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है, सोचे हुए कार्यों में बाधा आयेगी।
बिना सोचे समझे नए काम में हाथ न डालें, लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
यात्रा का योग है। राजकीय प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, कोर्ट कचहरी के
मामलों में सफलता मिलेगी।