By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
नेपाल और भारत के बीच खुली सीमा है जिसके लिए पासपोर्ट या वीजा नहीं चाहिए।
All Source: Freepik
नेपाल में सीमावर्ती इलाकों और टूरिस्ट प्लेस पर भारतीय रुपये भी स्वीकार किया जाता है।
लेकिन हर जगह ऐसा नहीं होता है बड़े नोट कई बार नेपाल में नहीं लिए जाते हैं।
नेपाल में बैंक या एयरपोर्ट से रुपए बदलवाते हैं तो यह ज्यादा भरोसेमंद होते हैं।
अगर आप नेपाल घूमने का प्लान कभी करते हैं वहां की करेंसी के बारे में भी जानना चाहिए।
भारत का 1 रुपए नेपाल में करीब 1.59 नेपाली रुपए के बराबर होता है।
इसके अनुसार नेपाल में भारत के 100 रुपए 159.18 नेपाली रुपए होंगे।
फिलहाल नेपाल में हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं। जिसकी वजह से यह समय घूमने का सही नहीं है।