By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
मां दुर्गा ने राक्षस का वध करने के लिए यह रुप धारण किया था। कालिका पुराण में इसका वर्णन है।
All Source: Freepik
यह तांत्रिकों की मुख्य देवी है जिसकी आराधना से आर्थिक उन्नति और मोक्ष प्राप्ति होती है।
त्रिपुरा में स्थित त्रिपुरा सुंदरी की चार भुजा और तीन नेत्र हैं।
पुत्र प्राप्ति के लिए माता भुवनेश्वरी की आराधना करना फलदायी माना जाता है।
भैरवी की उपासना करने से व्यापार में लगातार वृद्धि होती है।
इनका स्वरूप कटा हुआ सिर और बहती हुई रक्त की तीन धाराएं हैं।
संकट और अभाव को दूर करने के वाली धूमावती माता का कोई स्वामी नहीं है।
नवरात्रि में इनकी साधना करने से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।
मातंगी भगवान शिव का एक नाम है जो गृहस्थ जीवन को सुखमय बनाती हैं।
मां कमला की पूजा व्यक्ति को धनवान और विद्यावान बनाने में मदद करती है।