04 जून 2023: जानें आज का राशिफल

आत्म विश्वास की कमी से बड़ा फैसला लेने से बचेंगे, अपनी कार्य योजना को गुप्त रखें, गुप्त शत्रुओं से सतर्कता बांछनीय, प्रयासों का लाभ मिलेगा।

बीती बातों को भूलकर कार्य करें, सफलता मिलेगी, स्वजनों एवं प्रयासों में इच्छित कार्य पूर्ण होगा, अनावश्यक विवादों को आलना हितकर रहेगा।

धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी, सुख साधनों में वृद्धि होगी, अधिकारियों से मेलजोल बढे़गा, अनावश्यक खर्च बढे़गा।

रूका धन मिलने का योग है, जिम्मेदारी का कार्य बनेगा, कारोबारी यात्रा सफल रहेगी, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी।

आत्म विश्वास से अपनी बात कहें, राह आसान होगी, अपने सामान की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं करना हितकर रहेगा, मनोविकारों से मुक्ति मिलेगी, सुख रहेगा।

कानूनी मामले में सावधानी से निर्णय की जरूरत है, खोया विश्वास फिर से मिलेगा, विवादास्पद मामलों को टालना हितकर रहेगा, पूज्य व्यक्ति की सलाह लें।

विरोधी खुलकर आलोचना करेंगे, सोच समझकर पॅूजी निवेश करें, कार्य की अधिकता से थकान महसूस होगी, महिला जाति की सलाह लेना हितकर रहेगा।

स्वास्थ्य में सुधार होगा, साझेदारी में बड़ी योजना शुरू कर सकते है, आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी, सामाजिक कार्यो में उत्साह बना रहेगा।

कुछ लोग आपको अंधेरे में रखकर नुकसान कर सकते हैं, प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी, राजनैतिक कार्यो में रूचि एवं लगन रहेगी, अत्याधिक लाभ की प्राप्ति होगी।

मित्र की मदद से बिखरे कार्य समेटने में सफल होंगे, राजकीय कार्यो में पक्ष मजबूत होगा,धार्मिक कार्यो के प्रति रूचि रहेगी, कामकाज में बाधायें आयेंगी, और दूर होंगी।

सूझबूझ से आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी, युवाओं को कामकाज में सफलता का योग है, वाद विवाद को टालें, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, उदर विकार से कष्ट होगा।

सपने पूरे करने का संभव है, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, पारिवारिक सुख एवं सहयोग मिलेगा, व्यवसाय में अनपेक्षित आगन्तुकों का समागम होगा।