01 जनवरी, 2024: जानें आज का राशिफल

थोडे़ से बदलाव से बड़ी सफलता का योग है, सोच विचार कर आगे बढें, व्यवसाय में परिश्रम की अधिक रहेगा, सुख सौहार्द्र बना रहेगा।

परिवार का साथ मिलेगा, जल्दबाजी में कोई निर्णय न लेना ही उचित रहेगा, उदारता से काम बनेगा, संतान से जुड़ी शुभ सूचना मिलेगी। 

दौड़धूप करके अपना काम बना लेंगे, अनिर्णय की स्थिति से नुकसान होगा, शुभ सूचना मिलने से हर्ष होगा, मांगलिक कार्यों में खर्च होगा।

विवादास्पद मामले हल होंगे, प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी, व्यर्थ की चिन्ता एवं तनाव दूर होगा, राजनैतिक कार्य सफल होगा।

परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे, वैचारिक आदान प्रदान से राह आसान होगी, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

फैसला लेने से पहले वक्त की नजाकत को समझें, किसी आवश्यक कार्य में व्यस्तता रहेगी, कार्यों में विलंब होगा, नया खर्च सामने आयेगा।

प्रापर्टी के क्रय विक्रय को लेकर विवाद हो सकता है, जोखिम के कार्यों में परेशानी होगी, मानसिक प्रसन्नता रहेगी, मांगलिक कार्यो में व्यय होगा।

विषम परिस्थितियों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा, आपका मूड कुछ उखड़ा रहेगा, पारिवारिक आर्थिक चिन्ता रह सकती है, लाभ होगा। 

निजी राय को काम पर हावी न होने दे, झूठ बोलकर मुश्किल में पड़ जायेंगे, अतिथि आगमन होगा, श्रम साध्य कार्य बनने का योग है।

विरोधी आपकी कमजोरी भांपकर हावी होंगे, प्रापर्टी के कार्यों में प्रयास सफल रहेगा, धन व्यय अधिक होगा, परिश्रम करना पड़ सकता है।

कारोबारी विस्तार की योजना बनेगी, घरेलू विवाद निपट जायेंगे, लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी, दूरदराज की यात्रा संभव है।

मजबूत इरादों के साथ जिस कार्य में हाथ डालेंगे, सफलता अवश्य मिलेगी, मित्रों के सहयोग से आपकी प्रसन्नता रहेगी, लाभदायक अवसर मिलेंगे।