UPI लोगो, डिजाइन फोटो
नवभारत डेस्क: भारत में UPI (Unified Payments Interface) डिजिटल पेमेंट का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नवंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, UPI के जरिए लगभग 15.48 मिलियन ट्रांजैक्शन किए गए, जिनका कुल मूल्य 21.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
डिजिटल लेन-देन को और आसान और सुरक्षित बनाने के लिए इस साल NPCI ने UPI में 5 महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिससे करोड़ों UP यूजर्स को फायदा हुआ है।
NPCI ने UPI Lite वॉलेट को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए ऑटो टॉप-अप फीचर पेश किया है। पहले, वॉलेट टॉप-अप के लिए प्री-डेबिट नोटिफिकेशन आवश्यक था। अब, वॉलेट अपने आप टॉप-अप हो जाएगा, जब UPI वॉलेट का बैलेंस कम होगा। लेकिन उसके लिए बैंक खाते में पर्याप्त राशि होना जरूरी है। यह सुविधा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है, जो बार-बार टॉप-अप प्रक्रिया से बचना चाहते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
NPCI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI123PAY सेवा में सुधार किया है। पहले इस सेवा के तहत यूजर्स सिर्फ 5,000 रुपये प्रतिदिन तक का लेन-देन कर सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
फीचर फोन यूजर्स मिस्ड कॉल या IVR (Interactive Voice Response) के माध्यम से लेन-देन कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को फीचर फोन की मदद से बिना इंटरनेट से यूपीआई पेमेंट करने की साहूलियत देता है। यह आईवीआर कॉल्स, मिस्ड कॉल, ऐप बेस्ड ट्रांजैक्शन्स और साउंड बेस्ड पेमेंट की सुविधा देता है।
UPI Lite का उपयोग छोटे भुगतान के लिए किया जाता है, जहां PIN दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है पहले, UPI Lite वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 5,000 रुपये कर दिया गया है।
NPCI ने कुछ विशेष भुगतान श्रेणियों के लिए UPI ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी की है। अस्पताल, एजुकेशनल संस्थान और IPO भुगतान की दैनिक सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई। वहीं, बीमा और शेयर बाजार की लेन-देन पर दैनिक सीमा 2 लाख रुपये तक निर्धारित की गई। इससे उच्च-मूल्य वाले लेन-देन अब आसानी से UPI के जरिए किए जा सकते हैं।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सर्किल (UPI Circle) की शुरुआत की है। UPI Circle की खास बात यह है कि एक यूपीआई यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम पांच लोगों को जोड़ सकते हैं। इनमें आप अपने साथ फैमिली मेंबर्स और दोस्तों को जोड़ सकेंगे।
प्राइमरी यूजर के पास अपने सर्किल में मौजूद सेकेंडरी मेंबर्स की ट्रांजैक्शन लिमिट सेट करने का अधिकार रहता है। साथ ही, सेकेंडरी यूजर UPI ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी मेंबर का बैंक अकाउंट यूज कर सकते हैं। हर UPI ट्रांजैक्शन के लिए प्राइमरी मेंबर को अप्रूवल देने होता है। इस फीचर में वह यूजर भी यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका बैंक अकाउंट (Bank Account) यूपीआई से लिंक नहीं हैं।