सैयद आबिद अली (फोटो सोर्स/सोशल मीडिया)
Syed Abid Ali Death: भारतीय टीम व उसके प्रशंसक अभी चैंपियन ट्रॉफी में जीत का जश्न में डूबे ही थे कि अचानक से ही एक बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सैयद आदिब अली (Syed Abid Ali Death) का करीब 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से सभी क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दोड़ गई है। बता दें आदिब अली को भारत का एक बेहतरीन फिल्डर माना जाता था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले हैं। अली के निधन पर पूर्व क्रिकेटरों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सैयद आदिब अली उस वक्त टीम के अहम खिलाड़ी थे। अली ने टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाई थी। सैयद की मौत पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गावस्कर ने कहा, “ये खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। अली के अंदर शेर का दिल धड़कता था। वो टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ भी कर सकते थे। अली ऑलराउंडर होकर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे, लेकिन जब कभी जरूरत पड़े तो वो ओपन करने की भी क्षमता रखते थे। अपने करियर में लेग साइड की तरफ अली ने बहुत शानदार कैच भी पकड़े हैं।”
इसके अलावा सु्निल गावस्कर ने कहा कि सैयद आबिद अली पूरी दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने दो बार किसी टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया हो। जब मैं टेस्ट में डेब्यू कर रहा था तो उन्हें उपर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। तब वह गेंद फैंके जाने के तुरंत बाद भाग जाते थे। उनकी यह आदत कारगर रही क्योंकि इस कारण से दूसरी टीम ओवर थ्रो करती थी। जिससे हमें रन करने का मौका मिलता था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अगर बाद करें उनके क्रिकेट करियर की तो सैयद ने भारत के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 47 विकेट लिए थे। इसके अलावा सैयद ने बल्ले से भी भारतीय टीम के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने टेस्ट में कुल 6 अर्धशतक लगाए और 1,018 रन बनाए थे। टेस्ट मैच के अलावा अली ने 5 वनडे मैच भी खेले थे। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट और 93 रन बनाए।