
ईयर इंडर 2024 क्रिकेट
स्पोर्टस डेस्क : साल 2024 भारतीय खिलाड़ियों और फैंस के लिए काफी सुखद रहा। साल 2024 में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता। इस साल भारतीय टीम और खिलाड़ियों ने कई उपलब्धियां हासिल की। तीनों में फॉर्मेंट में कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण जीत में अपनी योगदान दिया। खिलाड़ियों के इस मेहनत को हम इस साल याद कर रहे हैं। साल 2024 में कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियां बटोरी है। आइए एक नजर डालते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों के परफॉर्मेंस पर…
भारतीय टीम के लिए ये पांच बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज शामिल नहीं हैं।
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का यश इस साल अपने चरम पर रहा। उन्होंने भारत के साथ-साथ विदेशी धरती पर भी अपना लोहा मनवाया। जायसवाल ने साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 1597 रन बनाए। जायसवाल ने 13 टेस्ट मैचों में 1304 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है। वहीं टी20 इंटनेशनल में उन्होंने 8 मैचों में 293 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन के लिए भी साल 2024 काफी सुहाना रहा। संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक साल के अंदर तीन शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक जड़े। इस शतक के बारे में सबसे खास बात यह रही कि तीन शतक पांच पारियों के बीच में आया। संजू सैमसन के लिए साल का अंत बेहद सुखद रहा।
तिलक वर्मा इस समय अलग ही लय में चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में 2 शतक बनाए। इस दौरान उन्होंने 120 और 107 रनों की पारी खेली। किसी भी बाइलैटरल टी20 सीरीज में लागातार दो शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन भी बनाया। उन्होंने इस सीरीज में 20 छक्के लगाए और 280 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ऋषभ पंत के लिए भी साल 2024 काफी सुहाना रहा। एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए पंत ने अपना पुराना वाला अंदाज जारी रखा और कई कमाल की पारियां खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाया। इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 42 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस साल उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 509 रन बनाएं हैं। वहीं 10 टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 222 रन निकले हैं।
हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इसी साल पांड्या का तलाक भी हो गया। लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद भी वो डटे रहे और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताकर करोड़ों के दिल में अपना घर बना लिया। टी20 वर्ल्ड कप में पांड्या ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अपना योगदान दिया। उनके प्रदर्शन के कारण ही भारत वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हो सका। वर्ल्ड कप के जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है। हार्दिक ने इस साल 17 टी20 मैचों में 44.00 की औसत और 150.42 के स्ट्राइक रेट से 352 रन बनाए हैं।






