
परमडोह में विकास कार्यों का भूमिपूजन
Yavatmal News: वणी तालुका के ग्राम परमडोह मेरा मायका है, और यदि मायके में विकास का सौख्य न हो तो मन को संतोष नहीं होता. इसलिए इस गांव के हर कोने में विकास के फूल खिलाना मेरा संकल्प है,” ऐसा प्रतिपादन सांसद प्रतिभा धानोरकर ने परमडोह ग्राम पंचायत क्षेत्र में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक संजय देरकर, जिला प्रमुख संजय निखाडे, विभाग प्रमुख जीवन डवरे, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संदीप थेरे ने स्वागत भाषण में कहा कि, “परमडोह के विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। पूर्व सांसद द्वारा किए गए एक करोड़ रुपये के वादे को वर्तमान सांसद प्रतिभा धानोरकर ने पूरा कर अपने कार्यकुशल नेतृत्व का आदर्श प्रस्तुत किया है।”
सांसद धानोरकर ने आगे कहा, “चिखली परमडोह सड़क और पानंद मार्ग के कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। मेरे कार्यकाल के अभी चार वर्ष शेष हैं, और इस अवधि में गांव की हर मांग को प्राथमिकता देकर परमडोह को आदर्श ग्राम विकास का मॉडल बनाया जाएगा।”विधायक संजय देरकर ने भी आश्वासन दिया कि गांव के प्रत्येक विकास कार्य में वे सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे तथा समन्वय के माध्यम से सभी लंबित प्रकल्पों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल एक करोड़ रुपए के विकास निधि के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
ये भी पढ़े: भाजपा और कांग्रेस में इच्छुकों की भरमार, आंजी-बडी जिप सर्कल में कई दावेदार
इन सभी परियोजनाओं से परमडोह गांव में नई ऊर्जा और विकास की लहर आएगी, ऐसा विश्वास ग्रामस्थों ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर गणपत राजूरकर ने सभी मान्यवरों एवं ग्रामस्थों का आभार व्यक्त किया।






