
यवतमाल में झड़प (सौजन्य-नवभारत)
Yavatmal News: उपविभागीय अधिकारी के आदेशमार शहर के सारी पेट्रोल पंप के सामने स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अश्वारूढ़ पुतला कृति समिति का अनशन मंडप हटाने गई पुलिस टीम और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई। मंडप हटाने का विरोध करते हुए आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम रमेश चव्हाण (60), राहुल मोहितवार (34), गुलाबराव सूर्यवंशी (47), प्रवीण देशपांडे (42), गजानन देशमुख (47), गोपाल झाडे (42), अभय पवार (54) और नाबालिग का समावेश है। उमरखेड उपविभागीय दंडाधिकारी के आदेशानुसार 31 अक्टूबर को पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस दल व सार्वजनिक बांधकाम विभाग के कर्मचारी अनशन स्थल पर पहुंचे थे।
मंडप हटाने के दौरान आंदोलनकारियों ने विरोध जताया और पुलिस को अपमानजनक भाषा में गालियां दीं तथा उन पर चढ़ आए। जब पुलिस ने उन्हें काबू में करने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की हुई। इसी दौरान एक नाबालिग आरोपी ने हवलदार गजानन पोले के नाक पर मुक्का मारा, जिससे वे घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से थोड़ी देर के लिए हलचल मच गई थी। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मुंडे कर रहे हैं, जबकि मार्गदर्शन थानेदार शंकर पांचाल का है।
शिवसेना (शिंदे गुट) उमरखेड की ओर से इस हुकूमशाही और अन्यायपूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई है। संगठन ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सुरक्षित और स्पष्ट रूप से दिखाई देने की स्थिति में लाए, साथ ही संबंधित पेट्रोल पंप को हटाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करे।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: उम्मीदवारों का खर्च पहुंचेगा 200 करोड़! लगेगी लगाम, बढ़ी सीमा से संतुलन का रास्ता खुला
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से भेजे गए निवेदन में कहा गया है कि शिवप्रेमियों और आम नागरिकों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी तथा प्रशासनिक अधिकारियों का तत्काल तबादला कर उचित कार्रवाई की जाए। अन्यथा, तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा ऐसी चेतावनी शिवसेना (शिंदे गुट) के शहराध्यक्ष एड. संजीव कुमार जाधव, पूर्व शहर प्रमुख अतुल मैड, एड. अजय पाईकराव, दामोदर इंगोले, सपना चौधरी सहित शिवसैनिकों ने दी है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले के समीप सौदीकरण में बाधा डालने वाले पेट्रोल पंप चालक के अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति शांतिपूर्ण आंदोलन कर रही थी। मगर विरोधी मानसिकता रखने वाली सरकार ने पुलिस के माध्यम से उपोषण मंडप जब्त करवाकर आंदोलनकारियों पर अन्यायपूर्ण कार्रवाई की।






