
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Zilla Parishad Elections BJP Ticket Fight: आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के मद्देनजर पुणे जिले के राजगड़ (वेल्हे) तहसील में भाजपा की उम्मीदवारी के लिए जोरदार मुकाबला होने वाला है। तहसील में दो जिला परिषद और चार पंचायत समिति की कुल 6 सीटों के लिए 26 स्थापित, प्रभावशाली और इच्छुक उम्मीदवारों ने पार्टी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश की है।
पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी, अनुभवी सरपंच-उपसरपंच, युवा नेता और महिला कार्यकर्ताओं के इस बड़े समावेश से स्पष्ट होता है कि राजगड़ तहसील में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।
भाजपा के राजगड़ तहसील अध्यक्ष राजू प्रभाकर रेणुसे ने पूर्व विधायक संग्राम थोपटे के नेतृत्व में इच्छुक उम्मीदवारों की यह सूची जारी की है, जो पार्टी के मजबूत संगठन और तैयारी को दर्शाती है। सूची में विभिन्न क्षेत्रों के जानकार और प्रभावी चेहरे शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों ने बताया है कि अंतिम निर्णय उम्मीदवार की जीतने की क्षमता, पार्टी के प्रति निष्ठा और सामाजिक समीकरण की त्रिसूत्री पर आधारित होगा। इस बड़ी संख्या में दावेदारों के आने से वेल्हे में पार्टी की ताकत और विस्तार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
इतने सारे अनुभवी और प्रभावशाली चेहरों के बीच, पार्टी किसे टिकट देगी, इस बात को लेकर तहसील में जोरदार चर्चा है। जल्द ही, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पूर्व विधायक संग्राम थोपटे, भाजपा जिलाध्यक्ष शेखर ओढणे, जिला महासचिव बालासाहेब गरुड और राजगढ़ तहसील अध्यक्ष राजू प्रभाकर रेणुसे के नेतृत्व में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
भोर विधानसभा क्षेत्र की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इन दो गणों में कौन बाजी मारेगा और भाजपा की ओर से अंतिम उम्मीदवार कौन होगा।
यभी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
मार्गासनी गण में मार्गासनी के पूर्व सरपंच विशाल वालगुडे, पूर्व भाजपा तालुकाध्यक्ष रवींद्र दसवड़कर, सोंडे सरपाले के पूर्व सरपंच प्रकाश बढे, भाजपा अनुसूचित जाति आघाडी तहसीलध्यक्ष राहुल रणखांबे इच्छुक है।






