
बैठक में मौजूद पुणे मनपा के उपायुक्त और बेकरी एसोसिएशन की सदस्य (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Bakery Association News: पुणे मनपा के पर्यावरण विभाग द्वारा उपायुक्त (पर्यावरण) रवि पवार की अध्यक्षता में बेकरी एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में पुणे शहर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एकजुट प्रयास करने पर चर्चा की गई।
शहरी क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के बढ़ते गंभीर परिणामों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पहले ही इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए थे। स्थानीय निकायों को आदेश दिया गया था कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाली बेकरियों, रेस्टोरेंट, ढाबों आदि में हरित ईंधन का उपयोग शुरू करवाएं।
बैठक में बेकरी एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई कि पुणे शहर में लगभग 750 बेकरियां कार्यरत हैं और उपनगरों में लगभग 200 से 250 वेकरिया हैं। इनमे से अधिकांश बेकरियों ने पहले ही स्वच्छ ईंधन का उपयोग शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ बेकरियां अभी भी रूपांतरण की प्रक्रिया में हैं।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
बैठक के दौरान बेकरी एसोसिएशन ने स्वच्छ ईंधन को अपनाने में आने वाली कठिनाइयों को उपायुक्त के सामने रखा और इस रूपांतरण के लिए पुणे मनपा से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
वायु अधिनियम, 1981 की धारा 31(ए) के तहत वायु प्रदूषण को कम करने की योजना के एक भाग के रूप में, MPCB ने बेकरी, होटल, रेस्टोरेंट, खाद्य पदार्थ स्टॉल और ढाबों को लकड़ी, कोयला और तंदूर आदि के उपयोग के बजाय एलपीजी, पीएनजी, बिजली और हरित ऊर्जा के अन्य स्रोतों को अपनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।






