
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nashik News In Hindi: नासिक शहर में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। शुक्रवार 31 अक्टूबर को शहर के अलग-अलग इलाकों में एक महिला सहित 5 लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इनमें 4 ने फांसी लगाकर तो एक ने जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या की।
सभी मामलों में आत्महत्याओं के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इस संबंध में अंबड, गंगापुर, पंचवटी और नासिक रोड पुलिस थानों में अलग-अलग आकस्मिक मृत्यु दर्ज की गई है।
खुटवडनगर क्षेत्र में पहली घटना घटी, जहां प्राजक्ता योगेश उंबरकर (29) ने अज्ञात कारणों से अपने घर के किचन में पंखे से फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जांच अंबड पुलिस कर रही है।
सिडको (सावतानगर) क्षेत्र में भी इसी पुलिस थाने के अंतर्गत दूसरी घटना हुई, जहां प्रवीण शिवाजी मुलमुले (40) ने शुक्रवार को अपने घर में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें भी अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
आनंदवली क्षेत्र में तीसरी घटना हुई, जहां अंबादास गेणू गायखे (70) ने शुक्रवार तड़के अपने घर के किचन में फांसी लगा ली। उनके बेटे द्वारा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की। इस मामले की जाँच गंगापुर पुलिस थाने में चल रही है।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
चौथी घटना जेल रोड क्षेत्र में घटी, जहां प्रताप प्रकाश इंगोले (34) ने शुक्रवार दोपहर अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्हें मृत घोषित किया गया। इस मामले की जांच नासिक रोड पुलिस कर रही है।
पांचवीं घटना पंचवटी के गजानन चौक में हुई संदिप तुकाराम आहिरे (40) ने अज्ञात कारणों से जहरीली दवा का सेवन किया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले की जांच पंचवटी पुलिस थाने के हवालदार खाजेकर कर रहे है। पुलिस सभी मामलों में आत्महत्याओं के कारणों की जांच में जुटी है।






