
File
कोरोना अवधि में किए कार्यों का दिया ब्यौरा
भुसावल. भुसावल मंडल में पहली बार एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को आयोजित की गई थी. जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक युवराज पाटिल ने कोरोना अवधि के दौरान भुसावल मंडल में किए गए सभी कार्यों की जानकारी दी.
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने सभी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर के शर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त क्षितिज गुरव, वरिष्ठ मंडल सिंग्नल अभियंता निशांत द्विवेदी, उप मुख्य अभियंता ( निर्माण) रोहित ठावरे मौजूद थे. ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने किया है.






