खतरों के खिलाड़ी 15 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: रोहित शेट्टी का मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं फैंस हमेशा सितारों को खतरों से खेलते हुए देखने के लिए बेताब रहती है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस में तहलका मचा चुके एक्टर पारस छाबड़ा की एंट्री होने वाली है। हालांकि, अभी एक्टर की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, खतरों के खिलाड़ी 15वें सीजन में कई टीवी स्टार्स की एंट्री के कयास लग रहे हैं। इस बार सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट बिग बॉस के बताए जा रहे हैं। इसमें एक और नाम भी शामिल हो गया है। वहीं अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन टीवी गलियारों में कंटेस्टेंट्स को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के एक फेमस कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है जो बिग बॉस में अपनी पहचान बना चुके हैं। यह टीवी एक्टर हैं पारस छाबड़ा । KKK 15 से जुड़े अपडेट्स देने वाले बिग बॉस ताजा खबर नाम के इंस्टाग्राम पेज की मानें तो पारस छाबड़ा को मेकर्स ने रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया है।
कहा जा रहा है कि पारस छाबड़ा खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने शो को हां बोला है या नहीं, यह कन्फर्म नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स पिछले तीन साल से पारस को अप्रोच कर रहे हैं, लेकिन वह अनफिट होने की वजह से मना करते आ रहे थे। मगर अब उम्मीद है कि वह शो को हां कर देंगे।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सलमान खान के रियलिटीशो बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा भी नजर आए थे। वह शो के मजबूत कंटेस्टेंट थे जिन्होंने फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, वह विनर नहीं बन पाए थे। उन्होंने ट्रॉफी के करीब पहुंचने से पहले ही 10 लाख रुपये का सूटकेस उठा लिया था जिसके बाद वह ट्रॉफी के हकदार नहीं बन पाए थे। फिलहाल, अब देखना दिलचस्प होगा कि पारस खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में शामिल होते हैं या नहीं।