दिवाली लोन (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भारत में जल्द ही सबसे बड़े त्योहार का आगाज होने जा रहा है। धनतेरस से शुरू होकर ये त्योहार पूरे 5 दिनों तक चलने वाला है। इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए अगर आप लोन ले रहे है, तो कुछ खास बातों का ध्यान अवश्य रखे।
यदि आप इस फेस्टिव सीजन को सेलिब्रेट करने के लिए पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आप ब्याज दर का ध्यान दें। कई वित्तीय संस्थाएं और बैंक है, जो आपको कम ब्याज दर का लालच देकर बेवकूफ बना सकती है। ये कंपनियां और बैंक आपको पर्सनल और व्हीकल लोन सहित इंस्टेंट लोन की सुविधा देते हैं लेकिन इसके लिए आपको सही बैंक का चुनाव करना काफी अहम हैं, ताकि आप आसानी से कर्ज को चुका भी सके।
दिवाली पर लोन लेने से पहले ये जरूर चेक करें कि आप जिस बैंक या वित्तीय संस्था से लोन ले रहे हैं, वो आरबीआई से रजिस्ट्रर्ड है या नहीं। इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी वेबसाइट पर सभी वेलिड एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों की लिस्ट जारी करता है। अगर आप जहां से लोन लेने पर विचार कर रहे है, वो कंपनी आरबीआई से रजिस्टर्ड नहीं है, तो वहां से लोन बिल्कुल न लें।
ये भी पढ़ें :- इस फेस्टिव सीजन अमेजन और फ्लिपकार्ट के सेल्स में आ सकती है भारी बढ़त, लोग जमकर कर सकते हैं शॉपिंग
अक्सर जो लोन ऐप्स वेलिड होते है, वो बिना केवाईसी प्रोसेस पूरी किए बिना लोन नहीं देते हैं। इसीलिए अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को वेरिफाई जरूर करवाएं। अगर आप जिस वित्तीय संस्था से लोन लेने पर विचार कर रहे हैं, वो कंपनी इस प्रोसेस को फॉलो करे बिना लोन प्रदान कर रही है, तो सावधान हो जाएं।
इस बात का भी ध्यान रखे कि आप किसी भी ऐप की मदद से लोन न लें। अगर कोई कंपनी आपको ऐप के माध्यम से फटाफट लोन प्रदान करने का दावा कर रही है, तो इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर ये चेक करे कि ये कंपनी आरबीआई से रजिस्टर है या नहीं। ये कंपनियां आपको कर्ज के जाल में फंसाकर मोटा ब्याज भी वसूल कर सकती है। इसीलिए इस झांसे में फंसने से पहले इसकी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।