
अमित शाह, (केंद्रीय गृह मंत्री)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। इसके पहले चुनाव प्रचार के तीन दिन ही बचे हैं। इसके पहले राज्य में बीजेपी ने अपने प्रचार को धार दे दिया है। पार्टी के सीनियर नेता अमित शाह भी बिहार में एनडीए की जीत के लिए पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बीच उन्होंने बिहार में बीजेपी के अकेले सरकार बनाने वाले एक सवाल में अहम जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर अपना अनुमान भी बताया है।
बिहार चुनाव को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह से सवाल पूछा गया कि बिहार में बीजेपी कब अपने दम पर सरकार बना पाएगी। इसके अलावा बीजेपी के चुनावी चाणक्य ने बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की सीटों की भविष्यवाणी भी की है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
बिहार में अकेले चुनाव लड़ने और वहां अकेले सरकार बनाने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि यूपी में 2017 में 325 सीटें आई थी फिर भी हम 2022 में अपने साथियों के साथ ही लड़े। हम राजनीतिक रूप से ताकतवर हुए हैं, ये जरूरी नहीं है। हमारे लिए जरूरी है अपने साथियों के साथ चलना है। ये बीजेपी की पुरानी नीति है और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने की राजनीति पर विश्वास करते हैं।
इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सीटों को लेकर अमित शाह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हम 160 के आसपास सीटे जीतेंगे, इसके अलावा बची-कुची सीटें दूसरे दलों में बटेंगी। अमित शाह ने कहा कि जैसा माहौल बना है उसके तहत एनडीए गठबंधन 160 के आसपास सीट जीतकर आएगा, ये अभी पक्का लग रहा है।
अमित शाह ने कहा कि हर चुनाव एक अपना डायनमिक्स होता है। कोई चुनाव सरल नहीं होता है। जनता के सामने पांच साल जो सरकार चलाई है उसका हिसाब रखना होता है। जनता इसपर विश्वास करे, अपनी बात ऐसे पहुंचाना पड़ता है। बीजेपी के लिए चुनाव सिर्फ एमएलए और एमपी बनाने के लिए नहीं है।
ये भी पढ़ें: ‘जनता इसी चुनाव में जवाब दे देगी…’, RSS बैन की मांग पर खरगे को अमित शाह की दो टूक
बिहार चुनाव की अहमियत का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव हमारे लिए लोगों तक अपनी विचारधारा को पहुंचाने और अच्छे लोगों को जीताने के लिए होता है। हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं।






